
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जल्द ही साल 2022 का अपना पहला मिशन लॉन्च करेगा. इस मिशन के लिए उन का 25 घंटे का काउंटडाउन रविवार सुबह से शुरू हो गया है. इस मिशन के तहत जो पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-04 को PSLV-C52 पर कक्षा में ले गई।
सोमवार को सुबह 05:59 बजे पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च किया जायेगा. इसमें और दो सैटेलाइट होंगे. इसरो ने एक ट्वीट करके बताया कि पीएसएलवी-सी52/ईओएस-04 मिशन लॉन्च के लिए 25 घंटे 30 मिनट का काउंटडाउन आज 04:29 बजे शुरू हो गया है.
EOS-04 की परिक्रमा करेगा लॉन्च व्हीकल:
इस लॉन्च व्हीकल को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-04 की परिक्रमा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका वजन 1,710 किलोग्राम है और यह 529 किमी की 'सन सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट' में है. EOS-04 एक रडार इमेजिंग सैटेलाइट है जिसे कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ जैसी सभी स्थितियों में तस्वीरें लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस मिशन में दो छोटे सैटेलाइट भी बतौर सहयात्री जायेंगे. इनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, बोल्डर में वायुमंडलीय और अंतरिक्ष भौतिकी की प्रयोगशाला के सहयोग से भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST) से एक स्टूडेंट सैटेलाइट (INSPIREsat-1) शामिल है. इसमें एनटीयू, सिंगापुर और एनसीयू, ताइवान का भी योगदान है.
दूसरा सैटेलाइट इसरो का एक टेक्नोलॉजी डेमोस्ट्रेटर सैटेलाइट (INS-2TD) है, जो भारत-भूटान संयुक्त उपग्रह (INS-2B) का अग्रदूत (प्रीकरसर) है. यह पीएसएलवी की 54वीं उड़ान होगी और 6 पीएसओएम-एक्सएल (स्ट्रैप-ऑन मोटर्स) के साथ पीएसएलवी-एक्सएल कॉन्फ़िगरेशन का उपयोग करते हुए 23वां मिशन होगा.