scorecardresearch

जानिए कौन है उत्तराखंड के ये तीन प्रोफेसर, जिनको दुनिया के टॉप 2 फीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट में मिली जगह

उत्तराखंड के गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 3 प्रोफेसर का नाम दुनिया के टॉप 2 फीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल है. इस उपलब्धि से यूनिवर्सिटी का मान भी बढ़ा है. अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक शोध समूह ने ये लिस्ट जारी की है.

प्रोफेसर अजय सेमल्टी, प्रोफेसर आरके मैखुरी और प्रोफेसर आरसी रमोला प्रोफेसर अजय सेमल्टी, प्रोफेसर आरके मैखुरी और प्रोफेसर आरसी रमोला
हाइलाइट्स
  • दुनिया के टॉप 2 वैज्ञानिकों की सूची में नाम

  • कई शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं ये प्रोफेसर

दुनिया के टॉप 2 फीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट में उत्तराखंड के गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 3 प्रोफेसर का नाम शामिल है. इस उपलब्धि से यूनिवर्सिटी का मान भी बढ़ा है. तो वहां खुशी की लहर लाजिमी है. अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक शोध समूह ने ये लिस्ट जारी की है. 
प्रोफेसर अजय सेमल्टी, प्रोफेसर आरके मैखुरी और प्रोफेसर आरसी रमोला हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के इन तीनों प्रोफेसर के खाते में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दुनिया के टॉप 2 फीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट में इन तीनों को जगह मिली है.

दुनिया के टॉप 2 वैज्ञानिकों की सूची में नाम
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक शोध समूह ने 10 अक्टूबर को दुनिया के टॉप 2 फीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट जारी की. जिसमें गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के ये तीनों प्रोफेसर शामिल हैं. फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर अजय सेमल्टी ने इस सूची में तीसरी बार अपना स्थान बनाया है. जबकि पर्यावरण विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरके मैखुरी और फिजिक्स डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर आरसी रमोला का दूसरी बार इस लिस्ट में नाम आया है.

कई शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं ये प्रोफेसर
तीनों ही प्रोफेसर अपने सब्जेक्ट के माहिर माने जाते हैं. प्रोफेसर अजय सेमल्टी के 90, प्रोफेसर आरके मैखुरी के 211, तो प्रोफेसर आरसी रमोला के 175 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं. इसके अलावा इनकी किताबें, पुस्तक अध्याय सब भी पब्लिश हो चुकी है.

कौन हैं ये तीन प्रोफेसर?
प्रोफेसर आरके मैखुरी जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान श्रीनगर गढ़वाल की गढ़वाल इकाई में प्रभारी वैज्ञानिक के पद पर 39 वर्ष के शोध कार्यकाल के बाद मई 2020 से विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. वहीं डॉ. अजय सेमल्टी गढ़वाल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. जबकि भौतिक विभाग के सीनियर प्रो. आरसी रमोला गढ़वाल विश्वविदयालय के टिहरी कैंपस में विदेशी छात्रों के प्रवेश सेल के नोडल संयोजक हैं.