Covid-19 Research
Covid-19 Research Covid-19 Research: कोविड-19 को लेकर अलग अलग शोध हो रहे हैं. ऐसे में पूरा मेडिकल फील्ड ये ढूढ़ने में लगा है कि कोरोना संक्रमण को कैसे रोका या कम किया जाए. अब एक नई रिसर्च में इससे बचने के तरीकों के बारे में बताया गया है. इसके मुताबिक मास्क पहनने और विटामिन डी का उपयोग करने से COVID-19 संक्रमण का खतरा कम होता है. इसमें कई सारे फैक्टर्स जैसे जेंडर, आयु, ब्लड ग्रुप आदि सभी को शामिल किया गया. बता दें, ये रिसर्च ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस में पब्लिश हुई है.
मास्क और विटामिन डी से होगा संक्रमण कम
बायोलॉजी मेथड्स एंड प्रोटोकॉल्स नाम के इस पेपर में कोविड-19 से बचने के कारगर तरीकों पर बात की गई है. शोधकर्ताओं ने कई विशेषताओं की पहचान की - जिसमें पुरुष लिंग, कम आयु, ब्लड ग्रुप बी आदि शामिल हैं. ये सभी वो हैं जिनमें संक्रमण का खतरा ज्यादा है. वहीं, फेस मास्क और विटामिन डी का उपयोग करने से लोगों के बीच संक्रमण कम हुआ है. ये कई हद तक कोरोना के संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं. रिसर्च में उन चीजों की भी पहचान की गई, जो COVID-19 को गंभीर होने के जोखिम को बढ़ाती या घटाती हैं.
दुनिया में कोविड-19 से हुई हैं लाखों मौतें
गौरतलब है कि कोविड-19 ने दुनिया भर में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है. जिसके परिणामस्वरूप 65 लाख 70 हजार लोगों की मौत हुई है. लेकिन संक्रमण की संभावना को प्रभावित करने वाले कारकों या बीमारी के गंभीर रूप से पीड़ित होने की जानकारी अभी भी अपर्याप्त है. हम अभी भी इसके बारे में बहुत कुछ पता नहीं कर पाए हैं.
कई सारे पहलुओं को किया गया शामिल
बताते चलें कि इस रिसर्च के लिए फेसबुक और ट्विटर जैसी साइटों का उपयोग कर रहे लोगों को शामिल किया गया. इसमें 30 हजार इंटरनेट यूजर्स पर एक अध्ययन किया गया, जिन्होंने कोविड-19 के बारे में कई सारी जानकारी साझा की थी. इसमें लोगों ने हर पहलु के बारे में बात की जैसे जानवरों को रखना, विटामिन और पूरक आहार लेना, खेलों में सक्रिय रूप से शामिल होना, ठंडे पानी में स्विमिंग, बार-बार गाना, मारिजुआना का उपयोग, तम्बाकू धूम्रपान, अकेले रहना, घूमना और स्वेच्छा से काम करना आदि.