scorecardresearch

NASA का धमाकेदार ऐलान! अब Netflix पर दिखेंगे रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष यात्री, और धरती का लाइव नजारा!  

नेटफ्लिक्स आज दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो 70 करोड़ से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचता है. नासा ने इसे चुना क्योंकि यह प्लेटफॉर्म वैश्विक दर्शकों को एक साथ जोड़ने की ताकत रखता है. चाहे आप भारत में हों, अमेरिका में, या किसी और देश में, अब आप नासा के मिशन, जैसे मंगल ग्रह की खोज, चंद्रमा मिशन, या ISS से लाइव व्यू, को अपनी टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे.

नासा लाइव स्ट्रीमिंग नासा लाइव स्ट्रीमिंग

क्या आपने कभी सोचा कि अंतरिक्ष की सैर अपने सोफे पर बैठकर की जा सकती है? जी हां, नासा ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जो आपके होश उड़ा देगा! अब नेटफ्लिक्स पर आप देख सकेंगे रॉकेट लॉन्च, अंतरिक्ष यात्रियों की स्पेसवॉक, और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती का लाइव, मनमोहक नजारा! 1 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली इस सनसनीखेज साझेदारी के साथ, नासा का NASA+ प्रोग्रामिंग अब नेटफ्लिक्स की 70 करोड़ से ज्यादा वैश्विक दर्शकों तक पहुंचेगा. 

अंतरिक्ष अब आपके टीवी स्क्रीन पर!  
नासा ने सोमवार को ऐलान किया कि वह नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपनी NASA+ लाइव प्रोग्रामिंग को इस गर्मी से शुरू करेगा. अब आप अपने घर के सोफे पर बैठकर या अपने फोन की स्क्रीन पर रॉकेट लॉन्च की धमाकेदार शुरुआत, अंतरिक्ष यात्रियों की स्पेसवॉक का रोमांच, और धरती का लाइव व्यू देख सकेंगे. 

नासा के इस कदम का मकसद है कि अंतरिक्ष की खोज और वैज्ञानिक उपलब्धियों को हर उस इंसान तक पहुंचाया जाए, जो अंतरिक्ष की दुनिया का दीवाना है. 

सम्बंधित ख़बरें

नेटफ्लिक्स क्यों?  
नेटफ्लिक्स आज दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो 70 करोड़ से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचता है. नासा ने इसे चुना क्योंकि यह प्लेटफॉर्म वैश्विक दर्शकों को एक साथ जोड़ने की ताकत रखता है. चाहे आप भारत में हों, अमेरिका में, या किसी और देश में, अब आप नासा के मिशन, जैसे मंगल ग्रह की खोज, चंद्रमा मिशन, या ISS से लाइव व्यू, को अपनी टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे. यह साझेदारी नासा के उस मिशन को और मजबूत करेगी, जिसमें वह विज्ञान, खोज, और अंतरिक्ष अन्वेषण की कहानियों को हर उम्र के लोगों तक पहुंचाना चाहता है.

क्या-क्या देखने को मिलेगा?  
नासा और नेटफ्लिक्स की इस साझेदारी में आपको मिलेगा:  

  • लाइव रॉकेट लॉन्च: नासा के रॉकेट लॉन्च की धमाकेदार शुरुआत को रियल-टाइम में देखें.  
  • अंतरिक्ष यात्रियों की स्पेसवॉक: अंतरिक्ष में तैरते हुए अंतरिक्ष यात्रियों का रोमांचक दृश्य.  
  • मिशन कवरेज: नासा के मंगल, चंद्रमा, और अन्य अंतरिक्ष मिशनों की पूरी जानकारी.  
  • धरती का लाइव व्यू: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती का मनमोहक नजारा, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.  

NASA+ अभी भी फ्री!  
अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप के अलावा अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो चिंता न करें! NASA+ नासा की वेबसाइट और ऐप पर फ्री और बिना विज्ञापनों के उपलब्ध रहेगा. लेकिन नेटफ्लिक्स पर यह प्रोग्रामिंग उन लोगों के लिए है, जो पहले से ही इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और नासा की खोजों को हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग के साथ देखना चाहते हैं.

नासा ने कहा है कि लाइव प्रोग्रामिंग की पूरी जानकारी और शेड्यूल जल्द ही जारी किए जाएंगे. लेकिन इतना तय है कि यह अनुभव आपके लिए अंतरिक्ष की दुनिया को और करीब लाएगा. चाहे आप रॉकेट लॉन्च का रोमांच महसूस करना चाहते हों या धरती को अंतरिक्ष से देखने का सपना पूरा करना चाहते हों, नेटफ्लिक्स और नासा मिलकर आपके इस सपने को हकीकत में बदलने वाले हैं.