scorecardresearch

National Energy Conservation Day: क्या है ग्राम उजाला स्कीम, कैसे इसके जरिए हर घर को किया जाएगा रौशन, जानिए...

इस योजना के तहत, सीईएसएल 7-वाट, और 12-वाट एनर्जी इफिशिएंट एलईडी बल्ब वितरित करेगा जो इस्तेमाल किए जा रहे इनकैंडेसेंट बल्बों को जमा करने पर दिए जाएंगे. इन एलईडी बल्बों पर तीन साल की गारंटी दी जाएगी.

LED Bulb LED Bulb
हाइलाइट्स
  • एलईडी बल्बों पर दी जाएगी तीन साल की गारंटी

  • एक बल्ब जमा करने पर पा सकते हैं पांच एलईडी बल्ब 

  • बिहार और उत्तर प्रदेश में बांटे गए 33 लाख से अधिक एलईडी बल्ब 

  • अनावश्यक उपयोग को कम करके ऊर्जा की बचत करना है उद्देश्य

आंध्र प्रदेश सरकार मंगलवार यानी आज से ग्राम उजाला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 10 लाख एलईडी बल्ब बांटेगी. ये बल्ब ₹10 प्रति यूनिट की सस्ती दर पर बांटे जाएंगे और इसका खर्च राज्य की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल), द्वारा उठाया जाएगा. यह योजना आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में चलाई जा रही है.

एलईडी बल्बों पर दी जाएगी तीन साल की गारंटी

इस योजना के तहत, सीईएसएल 7-वाट, और 12-वाट एनर्जी इफिशिएंट एलईडी बल्ब वितरित करेगा जो इस्तेमाल किए जा रहे इनकैंडेसेंट बल्बों को जमा करने पर दिए जाएंगे. इन एलईडी बल्बों पर तीन साल की गारंटी दी जाएगी. क्लाइमेट चेंज के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और बिजली बचाने के प्रयास में इस साल मार्च में केंद्रीय बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह द्वारा ग्राम उजाला योजना लॉन्च की गई थी. आर के सिंह ने योजना के शुभारंभ के दौरान कहा था, "इस कदम से प्रति वर्ष 2025 मिलियन किलोवाट ऊर्जा की बचत होगी."

एक बल्ब जमा करने पर पा सकते हैं पांच एलईडी बल्ब 

इस पहल के तहत, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के 2,579 गांवों में एलईडी बल्बों को 10 रुपये जैसे बहुत ही सस्ते दाम में वितरित करने की योजना है. इन राज्यों के ग्रामीण  पुराने 100 वॉट का बल्ब जमा करके अधिकतम 5 एलईडी बल्ब खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार इन इलाकों में हर घर में मीटर भी लगाएगी. 

बिहार और उत्तर प्रदेश में बांटे गए 33 लाख से अधिक एलईडी बल्ब 

इससे सालाना 2025 मिलियन यूनिट (kWh) बिजली की बचत होगी, जबकि कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष 16.5 लाख टन की कमी आएगी. इससे घरों में सस्ती दर पर बेहतर रोशनी मिलेगी. इस योजना के तहत  पहले ही बिहार और उत्तर प्रदेश में 33 लाख से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं. आज से इसका लाभ अन्य तीन राज्यों में भी मिलने लगेगा. 

अनावश्यक उपयोग को कम करके ऊर्जा की बचत करना है उद्देश्य 

एनर्जी एफिशिएंसी और कंजर्वेशन में भारत की उपलब्धियों को सबके सामने लाने के उद्देश्य से एनर्जी एफिशिएंसी ब्यूरो (BEE) द्वारा हर साल 14 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है. इस अवसर पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार भी बांटे जाते हैं. बता दें कि ऊर्जा संरक्षण का सही अर्थ, ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग को कम करके ऊर्जा की बचत करना है.