Space Radio Signals 
 Space Radio Signals गैलेक्सी में रोजाना कई तरह की धटनाएं होती रहती है. वहीं इन घटनाओं पर कई इंस्टिटियूट रिसर्च से लेकर रिपोर्ट तैयार करते रहते है. गैलेक्सी में हुए एक घटना को लेकर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की रिपोर्ट सामने आयी है. MIT की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें हार्ट बीट जैसी एक रेडियो सिग्नल प्राप्त हुआ है.
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के रिपोर्ट के अनुसार खवोलविदों के द्वारा एक अनजान रेडियो सिग्नल को कैच किया है. जो बिल्कुल हार्ट बीट की तरह है. रिपोर्ट के अनुसार इस सिग्नल को पृथ्वी से बिलियन प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा से उत्पन्न हुआ. इस तरह के रेडियो सिग्नल ब्रस्ट होने को फास्ट रेडियो ब्रस्ट (FRBS) कहते है. इस सिग्नल की ड्यूरेशन करीब तीन सेकेण्ड लंबा है.
MIT के एक शोधकर्ता के अनुसार यह सिग्नल FRB 20191221A के रुप के लेवल का है. यह तब होता है जब दो प्रकार के न्यूट्रान तारे किसी घने द्रव्यमान में जाते है. वहीं अभी तक हार्ट बीट की तरह मिले सिग्नल का सटीक स्त्रोत की पुष्टि नहीं हुई है.
हार्ट बीट की तरह रेडियो सिग्नल
MIT की रिपोर्ट के अनुसार रिकॉर्ड की गई रेडियो ब्रस्ट सिग्नल एकदम हार्ट बीट की तरह ही है. जिस तरह से दिल धड़कता है. वैसी ही सिग्नल को रिकॉर्ड किया गया है. बस यह सिग्नल हर एक 0.2 सेकेण्ड में आ रहा था, जबकि एक स्वस्थ मनुष्य का दिल प्रत्येक 0.8 सेकण्ड में धड़कता है. 
ब्रम्हांड में ऐसी बहुत सी चीजें नहीं हैं जो स्ट्रीकटली पेरियोडिक सिग्नल उत्सर्जि करते है. उदाहरण के रूप में हम अपनी अकाशगंगा को ही ले सकते हैं. जिसमें रेडियो पल्सर और मैग्नेटर है. जो लाइटहाउस के समान उसे घुमाते है और सिग्नल उत्पन्न करते है.