
मैक्सिको की संसद में दिखाए गए कथित एलियन ममी को लेकर एक स्टडी में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. इस कंकाल के डीएनए का विश्लेषण करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका 30 फीसदी हिस्सा इंसान के डीएनए से मेल नहीं खाता है. डीएनए विश्लेषण की टीम का हिस्सा रहने वाले जोस जेमी मौसम ने कहा कि इस विश्लेषण में पाया गया है कि इसकी 30 फीसदी आनुवंशिक सामग्री किसी भी ज्ञात प्रजाति से मेल नहीं खाती है. उनका दावा है कि ये नतीजे इस बात के सबूत हैं कि ये दूसरे ग्रह से आए हैं. आपको बता दें कि इस इस कथित एलियन के 70 फीसदी डीएनए संचरना का खुलासा नहीं किया गया है.
मैक्सिको की संसद में दिखाए गए थे कंकाल-
मैक्सिको की कांग्रेस में कुछ समय पहले कथित एलियन ममी को दिखाया गया था. उस दौरान जोस जेमी मौसम के साथ दूसरे शोधकर्ताओं ने बताया था कि यह एक ही कंकाल है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब अलौकिक जीवन को इस तरह से पेश किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक जोस जेमी ने बताया कि हमारे पास गैर-इंसानी नमूनों का एक स्पष्ट उदाहरण है, जो हमारे ग्रह पर किसी भी ज्ञात नमूने से संबंधित नहीं है. यह नमूने हमारे स्थलीय विकास से जुड़े नहीं हैं. इसकी जगह वह एक खदान में पाए गए और बाद में ममियों में बदल गए. उन्होंने कहा कि हम इस ब्रह्मांड में अकेले नहीं और इस सच्चाई को अपनाना चाहिए.
एलियन के फेफड़े नहीं-
मैक्सिको की संसद में जेमी मौसन ने तस्वीरें और एक्स रे दिखाए थे. उन्होंने बताया था कि इस एलियन के फेफड़े और पसलियां नहीं हैं. इतना ही नहीं, पेरू के इका में सैन लुइस गोंजाना नेशनल यूनिवर्सिटी के मानवविज्ञानी रोजर जुगिना ने भी इसे असली बताया था. उनका कहना था कि इन प्राणियों के भौतिक और जैविक गठन में किसी भी तरह से मानवीय हस्तक्षेप नहीं किया गया है. हालांकि कई लोगों ने इसपर सवाल भी उठाए. सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी उडाया गया.
कथित एलियन के दोनों शवों को 1000 साल पुराना होने का दावा किया गया है. दावा किया गया कि इन दोनों शवों को पेरू के कुस्को में साल 2017 में बरामद किया गया था. इन दोनों एलियन के हाथों में तीन उंगलियां और लंबे सिर थे.
ये भी पढ़ें: