
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के रिसर्चर्स ने एक ऐसा एड्वांस्ड कूलिंग फैब्रिक यानी कपड़ा विकसित किया है, जो न सिर्फ कपड़ों बल्कि इमारतों, कारों और अन्य सतहों पर भी तापमान को कम करने में मदद कर सकता है. यह नया फैब्रिक खेलों में इस्तेमाल होने वाले कूलिंग टेक्सटाइल्स से 4.1°F और सिल्क से 16°F तक ठंडा रहती है. इस प्रोजेक्ट को पो चुन सू (Po Chun Hsu) ने लीड किया, जो प्रिट्जकर स्कूल ऑफ मॉलिक्यूलर इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से जुड़े हैं.
शहरों की बढ़ती गर्मी और नया समाधान
आज के समय में अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट एक बड़ी समस्या बन चुका है. शहरों की इमारतें, सड़कें और कंक्रीट की सतहें सूरज की रोशनी सोख लेती हैं और बाद में गर्मी छोड़ती हैं, जिससे शहरों में तापमान आसपास के क्षेत्रों से ज्यादा बढ़ जाता है.
यूएस की Environmental Protection Agency (EPA) के अनुसार, आने वाले समय में 2050 तक दुनिया की 68% आबादी शहरों में रहने लगेगी, जिससे गर्मी की समस्या और भी बढ़ेगी. इस चुनौती से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा फैब्रिक बनाया है, जो धूप को 97% तक रिफ्लेक्ट करता है और इंफ्रारेड रेडिएशन के जरिए गर्मी को अंतरिक्ष में रिलीज करती है.
कैसे काम करता है यह कूलिंग फैब्रिक
इस फैब्रिक की खासियत इसका लेयर्ड डिज़ाइन है, जिसमें अलग-अलग परतों का खास काम है.
इसकी खास डिज़ाइन की वजह से यह फैब्रिक न केवल धूप को रोकती है, बल्कि आसपास की गर्म सतहों (जैसे दीवारें, सड़कें, फुटपाथ) से आने वाली गर्मी को भी अवशोषित नहीं करती.
ट्रायल में अच्छा रिजल्ट
रिसर्चर्स ने इस फैब्रिक का ट्रायल एरिज़ोना और शिकागो में किया, जहां तापमान काफी ज्यादा रहता है. नतीजे चौंकाने वाले थे:
कहां इस्तेमाल हो सकता है यह फैब्रिक
1. कपड़ों में
2. इमारतों और कारों पर
3. डिलीवरी और फूड स्टोरेज में
ऊर्जा की खपत में होगी कमी
गर्मियों में एसी और कूलिंग सिस्टम्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बिजली खपत करता है. इस फैब्रिक की मदद से:
भविष्य की संभावनाएं
फिलहाल यह डिज़ाइन पेटेंट के लिए पेंडिंग है. इसे इलेक्ट्रोस्पिनिंग और स्टैंडर्ड कोटिंग तकनीक से बड़े पैमाने पर बनाया जा सकता है. अगर कम लागत पर उत्पादन संभव हुआ, तो यह कपड़ों, बिल्डिंग शीट्स और कार कवर तक के लिए एक क्रांतिकारी तकनीक साबित हो सकती है.
-----------------End----------------------