
कल्पना कीजिए, अगर आपका जन्मदिन हर 30 घंटे में आ जाए! जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अनोखा ग्रह खोजा है, जहां एक साल सिर्फ 30 घंटे का होता है. WASP-121b नामक यह ग्रह हमारी पृथ्वी से 900 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है और इसकी गति इतनी तेज़ है कि यह अपनी कक्षा का चक्कर महज 30 घंटे में पूरा कर लेता है.
कैसा है यह अनोखा ग्रह?
WASP-121b को "अल्ट्रा-हॉट जुपिटर" कहा जाता है, क्योंकि यह हमारे सौर मंडल के बृहस्पति ग्रह की तरह एक विशाल गैस ग्रह है. लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि यह अपने तारे के बेहद करीब है, जिससे इसकी सतह का तापमान हजारों डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इतना ही नहीं, यह ग्रह टाइडली लॉक्ड है, यानी इसका एक हिस्सा हमेशा दिन में रहता है, जबकि दूसरा अंधेरे में डूबा रहता है.
कैसे हुआ यह बड़ा खुलासा?
वैज्ञानिकों ने इस ग्रह का अध्ययन करने के लिए चार विशाल टेलीस्कोप्स का इस्तेमाल किया. उन्होंने ग्रह के वातावरण का तीन-आयामी (3D) नक्शा तैयार किया, जिससे पता चला कि इस ग्रह पर आयरन और टाइटेनियम जैसे धातु तत्व हवा में मौजूद हैं.
इस ग्रह पर चलते हैं दो 'जेट स्ट्रीम्स'
वैज्ञानिकों के लिए सबसे चौंकाने वाली खोज यह रही कि WASP-121b पर दो अलग-अलग जेट स्ट्रीम्स पाई गईं. एक ऊपरी स्तर की जेट स्ट्रीम, जो पूरे ग्रह के चारों ओर घूमती है. एक निचली जेट स्ट्रीम, जो गर्मी को दिन के हिस्से से रात की ओर पहुंचाती है. यह पहली बार है जब किसी एक्सोप्लैनेट (सौर मंडल के बाहर के ग्रह) पर ऐसी दोहरी वायुमंडलीय धाराएं देखी गई हैं.
टाइटेनियम की मौजूदगी ने बढ़ाया रहस्य!
वैज्ञानिकों ने इस ग्रह के वातावरण में टाइटेनियम की मौजूदगी भी दर्ज की, जो संकेत देती है कि इस ग्रह पर बेहद उच्च तापमान और दवाब की स्थितियों में भी अलग-अलग केमिकल चेंज होते हैं.
क्या यह खोज पृथ्वी जैसे ग्रहों की तलाश में मददगार होगी?
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह के वातावरण को समझने से हमें उन ग्रहों के बारे में भी जानकारी मिलेगी जहां जीवन मौजूद हो सकता है. WASP-121b जैसे ग्रहों की खोज भविष्य में हमारी ब्रह्मांडीय समझ को और गहरा कर सकती है.
हालांकि, फिलहाल, WASP-121b जैसा ग्रह इंसानों के बसने के लिए बहुत ही ज्यादा गर्म और अस्थिर है, लेकिन ऐसी खोजें हमें जीवन के नए संभावित ठिकानों तक पहुंचाने में मदद कर सकती हैं.