scorecardresearch

Weather: दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ा, बारिश की संभावना; बिहार समेत कई राज्यों में हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. दो-तीनों दिनों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिससे सर्दी और बढ़ेगी.

दिल्ली का मौसम दिल्ली का मौसम
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका

  • बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में हो सकती है बूंदाबांदी

  • पूर्वी राज्यों में दो से तीन डिग्री तक गिरेगा पारा

राजधानी दिल्ली में लोग ठंड के साथ-साथ प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से काफी ठंड पड़ रही है. दिल्ली में रविवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 430 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.

दिल्ली में बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. दो-तीनों दिनों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिससे सर्दी और बढ़ेगी. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पूर्वी राज्यों में गिरेगा पारा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक पूर्वी भारत के राज्यों में दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे ठंड और बढ़ेगी. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मौसम इसी तरह बना रहेगा. तीन से चार दिनों के बाद इन राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज होगी. अगले 5 दिनों तक कहीं भी शीतलहर और कोहरे की आशंका नहीं है.

यूपी, बिहार में बारिश की आशंका
29 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में बारिश की आशंका है. छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की आशंका है. 5-6 दिनों में हिमाचल, जम्मू समेत कई जगहों पर ज्यादा बर्फबारी होगी. उत्तर भारत समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिनों बाद पारा गिरेगा. इसकी वजह से और ठंड बढ़ेगी.