scorecardresearch

Aditya-L1 Mission: सूर्य की स्टडी के लिए पहला भारतीय मिशन, आदित्य L1 के बारे में जानिए सबकुछ

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद ISRO ने अपना अगला कदम बढ़ा दिया है. ISRO सूर्य का अध्ययन करने के लिए 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर अपना सोलर मिशन लॉन्च करेगा. इस यान को श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इस मिशन पर दुनिया भर की निगाहें होंगी. क्योंकि हाल ही में हमने चंद्रयान-3 के जरिए नया रचा है. ऐसे में देश ही नहीं दुनिया को मिशन सूर्य से काफी उम्मीद हैं. वैसे भी अंतरिक्ष में की जाने वाली खोज किसी एक देश या इंसान के लिए नहीं होती. बल्कि इंसानियत के लिए होती है. यही वजह है कि अब आदित्य L1 के लॉन्च होने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

ISRO will launch its solar mission on September 2 at 11.50 AM to study the Sun. This vehicle will be sent into space from Sriharikota. Watch the Video to know more.