scorecardresearch

अमेरिका के वैज्ञानिकों का कारनामा, सुअर की किडनी का किया सफल ट्रांसप्लांट

सुनने में ये भले ही थोड़ा अटपटा लगे लेकिन आधुनिक तकनीक से ये मुमकिन हो रहा है. किडनी के मरीजों के लिए ये नए सवेरे की शुरुआत है. जिन मरीजों को हर महीने डायलिसिस कराना होता है, उनके लिये ये खोज किसी वरदान से कम नहीं है. अमेरिका के डॉक्टरों ने एक सुअर की किडनी को एक मरीज में सफलता पूर्वक ट्रांसप्लांट किया है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस किडनी ने काम करना भी शुरू कर दिया है. मेडिकल साइंस में ये खोज एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.

American doctors have successfully transplanted a pig kidney into a patient. The biggest thing is that this kidney has also started working. This discovery can prove to be a milestone in medical science. Watch the video to know more.