scorecardresearch

Artemis 1 Launch: नासा के सबसे शक्तिशाली रॉकेट के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के आर्टेमिस-1 के लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसे भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े छह बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना किया जाएगा. 98 मीटर लंबा ये रॉकेट नासा द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. ये रॉकेट करीब 42 दिनों के मिशन पर बिना चालक दल वाले ऑरियन स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करेगा.

NASA's Artemis-1 mission will launch today from Florida's Kennedy Space Center. The world’s most powerful rocket will be on a 42-day-long journey going beyond the Moon.