महेंद्रगढ़, हरियाणा की 15 वर्षीय छात्रा भव्या गुणवाल ने जयपुर में पढ़ाई करते हुए भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने छत्तीसवें अंतर्राष्ट्रीय बायोलोजी ओलंपियाड (IBO 2025) में रजत पदक जीता है. यह प्रतियोगिता फिलीपींस में 20 से 26 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी, जिसमें 77 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भव्या को विज्ञान में हमेशा से रुचि रही है, खासकर बायोलोजी में क्योंकि यह प्राकृतिक विज्ञान और पर्यावरण का अध्ययन है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा था. प्रतियोगिता में 77 देशों के 300 छात्रों ने भाग लिया था. भव्या ने कहा, "मुझे अपनी प्रिपरेशन पे कॉन्फिडेन्स था कि मैं कुछ अच्छा ही करूंगी और हुआ भी अच्छा ही तो मैं खु़श हूं मेरी परफॉर्म से" यह उपलब्धि उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है.