scorecardresearch

Chandrayaan-3 Mission budget: दूसरे देशों से ज्यादा किफायती है भारत का मून मिशन, जानें कितना है बजट

भारत का चंद्रयान-3 मिशन बाकी देशों के मून मिशन से काफी किफायती है.. थोड़ा-बहुत नहीं..बल्कि कई गुना कम लागत में ये तैयार हुआ है. इसरो ने चंद्रयान-3 के लिए लगभग 600 करोड़ रुपए का बजट तय किया था. लेकिन ये मिशन 615 करोड़ रुपए में पूरा होगा. इसे कुछ इस तरह भी समझा जा सकता है कि पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी 3 लाख, 84 हजार, 403 किमी. जबकि चन्द्रयान-3 का कुल बजट है 615 करोड़, इस हिसाब से खर्च आया 16 हजार रु प्रति किलोमीटर है.

India's Chandrayaan-3 mission is very economical as compared to other countries' moon mission.. not a little or a lot.. but it has been prepared at many times less cost. ISRO had fixed a budget of about Rs 600 crore for Chandrayaan-3. But this mission will be completed in 615 crore rupees.