scorecardresearch

Gaganyaan Mission पर बड़ा ऐलान, दिसंबर तक होगा पहला परीक्षण, 2027 तक अंतरिक्ष यात्री

गगनयान मिशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. दिसंबर तक पहला गगनयान परीक्षण मिशन लॉन्च किया जाएगा. साथ ही, 2027 तक भारत अपने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में भेजेगा. एक अंतरिक्ष यात्री ने अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि 20 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद शरीर भूल जाता है और जमीन पर वापसी पर उसे दोबारा ढालना पड़ता है. वे दो हफ्तों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहे और इस दौरान मिशन पायलट और कमांडर के रूप में जिम्मेदारी निभाई. इस मिशन को संभव बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया. अंतरिक्ष को लेकर हिंदुस्तान की योजना और इसरो की गगनयान लॉन्चिंग से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई.