scorecardresearch

Gaganyaan Mission: अगले साल लॉन्च होगा मिशन गगनयान, ISRO अंतरिक्ष में भेजेगा रोबोट व्योममित्र

इसरो इस साल के आखिर में अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाएगा. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसरो अपने पहले ह्यूमन स्पेस-फ्लाइट मिशन 'गगनयान' के तहत साल के आखिर में दो प्रारंभिक मिशन लॉन्च करेगा. इसके अगले चरण में 2024 में देश का पहला मानव अंतरिक्ष-उड़ान मिशन लॉन्च किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि इस साल के आखिर में गगनयान कार्यक्रम के तहत दो शुरुआती मिशन लॉन्च किए जाएंगे. पहला मिशन पूरी तरह से मानव रहित होगा, जबकि दूसरे में 'व्योममित्र' नाम की एक महिला रोबोट भेजी जाएगी। ये दोनों मिशन प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

ISRO will launch two preliminary missions at the end of the year under its first human space-flight mission 'Gaganyaan'. The space agency plans to send Vyommitra to space later this year. Watch the Video To Know More.