आज देश का पहला प्राइवेट रॉकेट Vikram-S श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. इस रॉकेट को हैदराबाद की कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने बनाया है. रॉकेट के लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया गया. ये ईंधन किफायती होने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भी है.
India’s first private sector rocket Vikram-S was launched from Sriharikota at 11.30 am today.