scorecardresearch

India from Space: अंतरिक्ष से दिखता है भारत का अद्भुत नज़ारा, गगनयान मिशन पर आया अपडेट..देखिए रिपोर्ट

कल नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा. यह दिन भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का प्रतीक है. इस अवसर पर अंतरिक्ष से भारत का एक अद्भुत टाइम लैप्स वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को शुभांशु शुक्ला ने साझा किया है. वीडियो में हिंद महासागर से दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए भारत के पूर्वी तट के साथ यात्रा दिखाई गई है. इसमें पूरे देश में गरज के साथ चमकती बिजली और हिमालय का अंधेरा क्षेत्र भी दिखता है. वीडियो में कक्षा में सूर्योदय का नज़ारा भी है. यह वीडियो शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहते हुए बनाया था. इसरो ने जानकारी दी है कि उसका पहला गगनयान मिशन दिसंबर में लॉन्च होगा. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.