scorecardresearch

Shubhanshu Shukla Earth Return: 18 दिनों बाद हो रही शुभांशु शुक्ला की वापसी, देखिए कैसी है तैयारी

शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से धरती की ओर लौट रहे हैं. आज दोपहर 3:00 बजे कैप्सूल का समुद्र में स्प्लैश डाउन होगा. इस मिशन में कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए गए. इनमें अंतरिक्ष में हरा-भरा खाना उगाने, खून के सैंपल पर शोध, और मन की हालत व हड्डियों पर अंतरिक्ष के असर को समझने के प्रयोग शामिल थे. देखिए ये खास रिपोर्ट.