शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से धरती की ओर लौट रहे हैं. आज दोपहर 3:00 बजे कैप्सूल का समुद्र में स्प्लैश डाउन होगा. इस मिशन में कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए गए. इनमें अंतरिक्ष में हरा-भरा खाना उगाने, खून के सैंपल पर शोध, और मन की हालत व हड्डियों पर अंतरिक्ष के असर को समझने के प्रयोग शामिल थे. देखिए ये खास रिपोर्ट.