scorecardresearch

ISRO 101th Satellite: अंतरिक्ष में बड़ी छलांग लगाने की ओर बढ़ा ISRO, रविवार को लॉन्च करेगा 101 वां उपग्रह

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) रविवार, 18 मई को अपना 101वां उपग्रह, अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट RISAT, पीएसएलवी सी60 के ज़रिए प्रक्षेपित करने की तैयारी में है. इस प्रक्षेपण से "सरहद की निगरानी आसान होगी और समय से मौसम की सटीक जानकारी मिलेंगे." यह उपग्रह खराब मौसम और सरहदों की निगरानी में सहायता प्रदान करेगा.