scorecardresearch

ISRO ने साल के पहले दिन अंतरिक्ष में लहराया कामयाबी का परचम, लॉन्च किया XPoSat सैटेलाइट... जानिए कैसे करेगा काम

अब रुख करते हैं प्रगति मार्ग का जहां ऐसी खबरें हैं जो देश की तरक्की, प्रगति और लोगों की काबिलियत दिखाती हैं. चंद्रमा और सूरज से जुड़े मिशन के बाद ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने साल 2024 के पहले दिन ही इतिहास रच दिया. ISRO ने पहली बार श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से एक एक्सपोसैट नाम का ऐसा सैटेलाइट छोड़ा है जो बेहद खास है. ये दुनिया का दूसरा और देश का पहला सैटेलाइलट है जो ब्लैक होल्स, आकाशगंगा, रेडिएशन आदि की स्टडी करेगा.

Now let us turn to Pragati Marg where there are news which show the progress, progress of the country and the capability of the people. After the mission related to Moon and Sun, ISRO i.e. Indian Space Research Organization created history on the very first day of the year 2024.