scorecardresearch

Artemis 1 Launch: 53 साल बाद फिर मून मिशन पर नासा, आर्टेमिस-1 ने चांद के लिए भरी उड़ान

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का मून मिशन 'आर्टेमिस-1' आज लान्च हो गया है. राकेट ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समय के अनुसार 12 बज कर17 मिनट पर उड़ान भरी. लान्चिंग का ओरिजिनल समय सुबह 11.34 बजे था. इससे पहले 29 अगस्त और 3 सितंबर को भी लान्चिंग की कोशिशें हुई थीं, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी और मौसम खराब होने के चलते इन्हें टालना पड़ा था.

American Space Agency NASA's Moon Mission 'Artemis-1' has been launched today. The rocket took off from the Kennedy Space Center in Florida at 12.17 minutes Indian time.