scorecardresearch

26 सितंबर को अंतरिक्ष में होगी महाटक्कर, धरती को बचाने के लिए एस्टेरॉयड से टकराएगा NASA का Dart

धरती को बचाने के लिए एक महाटक्कर होने वाली है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के डार्ट मिशन के ऐस्टरॉइड से टकराने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. पृथ्वी को स्पेस से आने वाले खतरों से बचाने के लिए नासा ने अपना ये मिशन लॉन्च किया था. अब इसकी परीक्षा की घड़ी आ चुकी है. डार्ट मिशन के तहत नासा के वैज्ञानिक एक स्पेशल अंतरिक्ष विमान से उल्कापिंड की टक्कर कराने वाले हैं. इस उल्कापिंड का नाम डिमोर्फोस है. इसे मूनलेट यानी नन्हा चांद भी कहा जाता है.

There is going to be a big fight to save the earth. The countdown has begun for the US space agency NASA Dart mission to hit an asteroid. NASA launched this mission to save the Earth from the dangers coming from space.