scorecardresearch

NASA: स्पेस से पहली बार लाइव इवेंट का आयोजन करने जा रहा है नासा, 12 फरवरी को ऑफिशियल चैनल पर होगा प्रसारित

NASA स्पेस से पहली बार LIVE इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. ये इवेंट 12 फरवरी को नासा के ऑफिशियल ट्विच चैनल पर प्रसारित होगा.. इस कार्यक्रम में दर्शक पृथ्वी से 250 मील की ऊंचाई पर इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स से LIVE बातचीत कर सकेंगे और लाइफ इन ऑर्बिट विषय पर बातचीत कर सकेंगे. नासा ने इस कार्यक्रम को लेकर अपने X अकाउंट से जानकारी शेयर की है.