आज भारत अंतरिक्ष में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. नासा और इसरो की साझेदारी से बना निसार सैटेलाइट आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से जीएसएलवी ऐफ़ 16 रॉकेट के जरिए शाम 5:40 पर उड़ान भरेगा. 2392 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट धरती की निगरानी करेगा. इसरो के मुताबिक, जीएसएलवी ऐफ़ 16 निसार को कक्षा में ले जाने के लिए तैयार है. निसार हर 12 दिन में पृथ्वी की जमीन और बर्फीली सतहों को स्कैन करेगा. इससे धरती की जलवायु और पर्यावरण से जुड़ी अहम जानकारी मिलेगी.