scorecardresearch

NASA: नासा का चंद्रमा पर जल खोज मिशन शुरू, भेजा विशेष सैटेलाइट

नासा ने फ़्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक विशेष सैटेलाइट लॉन्च किया है जो चंद्रमा पर जल स्रोतों की खोज करेगा. स्पेसएक्स के फाल्कन नाइन रॉकेट द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया यह सैटेलाइट 200 किलोग्राम वजनी है. इसका मुख्य उद्देश्य चाँद की सतह पर पानी के स्रोतों का पता लगाना और उनके नक्शे भेजना है. यह मिशन भविष्य के चंद्र अभियानों और वहाँ लंबे समय तक रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.