scorecardresearch

NASA: नासा की मंगल ग्रह पर बड़ी खोज... रोवर द्वारा एकत्रित नमूनों में मिले रासायनिक संकेत

NASA मंगल पर जीवन की संभावनाओं की तलाश में महत्वपूर्ण खोज कर रहा है. मार्स की ध्रुवीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में बर्फ मौजूद है, जिसमें पानी और कार्बन डाइऑक्साइड शामिल है. यदि यह बर्फ पिघल जाए तो पूरे मंगल ग्रह को 20-30 मीटर पानी में डुबो सकती है. रोवर द्वारा एकत्र किए गए नमूनों में ऐसे रासायनिक यौगिक मिले हैं जो पृथ्वी पर सूक्ष्मजीवों के विकास वाली जगहों पर पाए जाते हैं.