scorecardresearch

NISAR Satellite: धरती का 'MRI स्कैनर' निसार लॉन्च! आपदाओं की देगा पहले चेतावनी

प्रगति मार्ग शो में आज निसार सैटेलाइट के बारे में बात की गई. इसरो और नासा के संयुक्त मिशन निसार को 30 जुलाई 2025 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. इसे इसरो के जीएसएलवी एफ-16 रॉकेट से बुधवार शाम 5:40 बजे अंतरिक्ष में भेजा गया. इस मिशन का उद्देश्य पृथ्वी की सतह की निगरानी के तरीके में बदलाव लाना है. निसार को "पृथ्वी का एमआरआई स्कैनर" कहा जा रहा है. यह दुनिया का पहला रडार सैटेलाइट है जो अंतरिक्ष से पृथ्वी को व्यवस्थित तरीके से मैप करेगा. यह भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की पहले से चेतावनी देगा. निसार हर 12 दिन में पूरी धरती को मापेगा और डेटा वैज्ञानिकों को भेजेगा. यह सैटेलाइट हर मौसम और हर स्थिति में काम कर सकता है. इसे बनाने में 10 साल का समय लगा और इसकी लागत 13,000 करोड़ रुपये है. यह भारत के आपदा प्रबंधन और कृषि जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा.