आज रात अंतरिक्ष में एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. साढ़े 300 साल बाद, सौर मंडल के सात ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे. शनि, बुध, नेप्चून, शुक्र, यूरेनस, बृहस्पति और मंगल इस अद्भुत नज़ारे का हिस्सा होंगे. खगोल विज्ञान में इसे ग्रेट प्लैनेटरी अलाइनमेंट कहा जाता है. सूर्यास्त के 45 मिनट बाद इन ग्रहों को देखना सबसे अच्छा रहेगा. कुछ ग्रह नंगी आँखों से भी दिखेंगे, जबकि कुछ को देखने के लिए टेलीस्कोप की आवश्यकता होगी.