scorecardresearch

स्पेस टूरिज्म को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी, कई निजी कंपनियां कोशिश में लगी

स्पेस टूरिज्म हो या वहां पर फिल्म की शूटिंग और इससे आगे जाने की कोशिश में अब देश ही नहीं कई कंपनियां लगी हैं. एक तरफ ब्रेंसन, बेजोस और मस्क स्पेस टूरिज्म को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ टॉम क्रूज का फिल्म शूटिंग के प्लान से पहले रसियन फिल्म की शूटिंग कर नया आयाम स्थापित किया है. आनेवाले वक्त में अंतरिक्ष में और भी कई काम होते दिखेंगे, क्योंकि अंतरिक्ष शुरु से ही इंसानों को आकर्षित करता रहा है और अब तो तकनीक भी इंसानों का सपना पूरा करने में भूमिका निभा रहा है. देखें वीडियो.

On the one hand, Branson, Bezos, and Musk are preparing to take space tourism to a new level. So on the other hand Tom Cruise has set a new dimension by shooting the Russian film before the film shooting plan. In the coming times, many more things will be seen in space, because space has been attracting humans since the beginning, and now technology is also playing a role in fulfilling the dream of humans. Watch the video to know more.