23 नवंबर को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के Falcon 9 रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरकर अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया. अब एलन मस्क का फाल्कन 9 रॉकेट ISS यानी इंटरनेशल स्पेस स्टेशन सफलतापूर्वक पहुंच चुका है. खास बात ये है कि फाल्कन 9 अपने साथ करीब 3,500 किलोग्राम कार्गो लेकर रवाना हुआ, जिसमें टमाटर के बीज भी शामिल हैं.
A SpaceX Falcon 9 rocket was launched from NASA's Kennedy Space Center in Florida. It carried dwarf tomato seeds and other things with itself to International Space Station.