scorecardresearch

UP: सिद्धार्थनगर के सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने चंदा कर बनवाई लैब, गांव को मिली खास पहचान

यूपी के सिद्धार्थनगर के सरकारी स्कूल में बच्चों को खुली आंखों से सपने देखने की तालीम दी जाती है. ना सिर्फ तालीम दी जाती है. सपनों को साकार करने का हुनर भी सिखाया जाता है. इसलिए यहां ज्ञान की दुनिया सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है. अनंत अंतरिक्ष को कुछ यूं बच्चों के करीब लाया गया है. भनवापुर ब्लॉक के हसुडी औसानपुर गांव के इस स्कूल के बच्चों के लिए अब चंदा मामा सिर्फ दादा-दादी की कहानी का हिस्सा भर नहीं हैं. जब से स्पेस लैब बनी है. इन बच्चों के ज्ञान की दुनिया का विस्तार हो गया है. देखिए ये खास रिपोर्ट.

In the government school located in Siddharth Nagar, UP, the villagers have raised a donation and built a space lab in the government school.