scorecardresearch

Bio Leg: विकलांगता में चलना फिरना होगा और भी आसान, सामान्य पैर की तरह काम करता है ये बायो लेग

CES 2025 में बायो लेग रोबोटिक प्रोस्थेटिक KNEE पेश किया गया. जो उन लोगों के लिए एक गेम चेंजर बताया जा रहा है जो चल फिर नहीं सकते हैं. ये बायो लेग पारंपरिक प्रोस्थेटिक से हटकर हैं जिनमें सेंसर्स मोटर्स और बैटरी लगी हुई है. इसीलिए ये यूजर्स को बिल्कुल असली पैरों वाली फीलिंग देते हैं.