भारत के चंद्रयान 3 मिशन पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. भारत अपना ये यान चंद्रमा के उस हिस्से पर उतारने जा रहा है जहां अभी तक कोई भी देश नहीं पहुंच सका है. हिंदुस्तान का चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से पर उतरेगा लेकिन चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचना आसान नहीं माना जाता है क्योंकि यहां सूरज सिर्फ क्षितिज में होता है जिसकी वजह से लंबी-लंबी परछाई बनती है. इसी वजह से सतह पर कुछ साफ नहीं दिखता.
Indian Space Research Organisation (ISRO) is all set to launch Chandrayaan-3 tomorrow on July 14. Watch this video to know why this mission is crucial for India.