scorecardresearch

Dhan Daulat: किस तरह गोल्ड खरीदने से होगा फायदा, जानें सोना खरीदने का गोल्डन टाइम?

सोना समाज में रुतबे का प्रतीक तो है ही, इसे निवेश का बेहतरीन और सुरक्षित जरिया भी माना जाता है. सोना चाहे सस्ता हो या महंगा, इससे उसके खरीदारों को खास फर्क नहीं पड़ता है. भारत में ज्यादातर सोना आभूषणों के रूप में खरीदा जाता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था, जो बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुकाबिक भारतीयों के पास करीब 25 हजार टन सोना है.

Gold is not only a symbol of status in the society, it is also considered as the best and safest way of investment. Whether gold is cheap or expensive, it does not make much difference to its buyers. Most of the gold in India is bought in the form of jewellery. watch more videos.