बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सही फाइनेंशियल-प्लानिंग पहले से ही बहुत जरूरी है. फाइनेंशियल-प्लानिंग सही न होने की स्थिति में कई बार पढ़ाई के बड़े खर्चे आम आदमी के मंथली बजट को बिगाड़ कर रख देते हैं. बच्चे की पढ़ाई पर होने वाले खर्च का पहले से अनुमान लगाकर उसके लिए सही योजना बना कर चलें तो अच्छा रहेगा.
To secure the future of children, proper financial-planning is already very important. In the event of financial-planning not being correct, many times the large expenses of education spoil the monthly budget of the common man.