आम आदमी पार्टी की भोपाल रैली को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हो रही है. कई तस्वीरें और वीडियोज सुर्खियां में भी हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है. जिसमें लाखों लोगों की भीड़ दिख रही है और दावा है कि ये तस्वीर भोपाल की है. जब आम आदमी पार्टी के कंवेनर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रैली की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ये भी कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी की जनसभा के लिए मध्यप्रदेश के कोने-कोने से जनसैलाब उमड़ा था.
There is a lot of discussion on the social media regarding the Bhopal rally of the Aam Aadmi Party. Many pictures and videos are also in the headlines. One such picture is also becoming increasingly viral on social media. In which a crowd of lakhs of people is visible and it is claimed that this picture is from Bhopal. When Aam Aadmi Party convenor Arvind Kejriwal and Punjab Chief Minister Bhagwant Mann held a rally. It is also being said through posts on social media that people had gathered from every corner of Madhya Pradesh for the public meeting of Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann.