केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी से जोड़कर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में पत्रकार एक व्यक्ति से योजना को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, लेकिन वो इसका जवाब नहीं दे पाता है और खुद को लालू यादव और आरजेडी का समर्थक बताकर वहां से चला जाता है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हालिया अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन की है और बिहार में छात्रों को आरजेडी भड़का रही है...लेकिन जब फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो क्या सच सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में....
Pictures of demonstrations are coming out from many parts of the country regarding the Agneepath scheme of the central government. Linking to this, a video of the protest is being increasingly shared on social media. watch more updated news.