scorecardresearch

Gyanvapi Mosque मामले से जुड़ा एक और वीडियो वायरल, Fact Check में आया सच सामने

ज्ञानवापी मामले से जुड़े वीडियो और तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिला फव्वारा है. इस दावे की पड़ताल फैक्ट चेक टीम ने भी की. जिसमें क्या मिला आप इस रिपोर्ट से समझिए. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की है. अलग अलग सोशल मीडिया यूजर्स इसे अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर भी कर रहे हैं. एक फ़ेसबुक यूज़र ने इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा. शासन आपका प्रशासन आपका वकील आपके जज आपके वीडियो ओर फोटो ग्राफर आपके तुम झूठ को सच लिख दो सच को झूठ लिख दो अखबार आपका भारत के मुस्लमान सिर्फ़ सब्र करो. जब कुछ ना मिला तो फव्वारे को शिवलिंग बता दिया.

Videos and pictures related to the Gyanvapi case are becoming increasingly viral. One such picture is being shared on social media. In which it is being claimed that there is a fountain found in the Gyanvapi Mosque. The fact check team also investigated this claim. In which you understand what was found from this report.