scorecardresearch

Fact Check: क्या भारत में है खतरनाक झूलता पुल ? जानिए वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

सच और झूठ के बीच की लकीर बड़ी बारीक होती है. कभी कभी तो उस लकीर को समझ पाना भी काफी मुश्किल होता है. सोशल मीडिया की मंडी भी कुछ ऐसी ही है. क्या हकीकत है और क्या फसाना है कहा नहीं जा सकता है. थोड़ी सच्चाई और थोड़ा फरेब लिए एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल है.. वीडियो हवा में झूलते हुए पुल का है जिसे भारत का बताया जा रहा है.

The line between truth and lie is very thin. Sometimes it is very difficult to understand that line. The social media market is also similar. What is reality and what is fallacy cannot be said. Another video with a little truth and a little hoax is very viral in the social media these days.. The video is of a bridge swinging in the air which is being told of India.