scorecardresearch

क्या भगवा कपड़े और टोपी में दो व्यक्ति कर रहे हैं कांग्रेस का समर्थन, जानें तस्वीर की पूरी सच्चाई

यूपी में चुनाव है, माहौल सियासी है. ऐसे में लोगों की सहानुभूति उनके पक्ष में करने के लिए नेताओं और उनकी पार्टियों को लेकर तमाम तरह के वीडियो और पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इन वायरल होती तस्वीरों में से एक तस्वीर ने हमारा ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर एक पोस्टर को वायरल किया जा रहा है. इसमें भगवा कपड़े और टोपी लगाए दो व्यक्तियों को कांग्रेस के समर्थन का पोस्टर पकड़े हुए देखा जा सकता है. पोस्टर के अंदर लिखा है यूपी में आ रही है कांग्रेस. लेकिन जब टीम फैक्ट चेक ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो क्या नतीजा निकला देखिए इस रिपोर्ट में.

There is election in UP, the atmosphere is political. In such a situation, all kinds of videos and posts about leaders and their parties are going viral to make people sympathetic in their favor. One of these viral pictures caught our attention. A poster is going viral on social media. In this, two persons wearing saffron clothes and caps can be seen holding posters in support of the Congress. It is written inside the poster that Congress is coming to UP. But when Team Fact Check investigated this viral post, what was the result, see in this report.