scorecardresearch

GST में बड़ा बदलाव, त्योहारों पर सरकार का उपहार, जानिए क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा

सात गुड न्यूस में आज की सबसे बड़ी खबर जीएसटी मोर्चे से है, जहाँ जीएसटी काउंसिल की छप्पनवीं बैठक में जीएसटी 2.0 को मंजूरी मिल गई है. 22 सितंबर से नए टैक्स स्लैब लागू होंगे, जिसमें 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं. अब केवल 5% और 18% के स्लैब होंगे, जिससे खाद्य पदार्थ, साबुन, शैम्पू, छोटी कारें और दवाएं सस्ती होंगी. हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को जीएसटी से बाहर कर दिया गया है. एक अन्य अच्छी खबर में, Rajasthan की शिक्षिका नीलम यादव को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने Mewat क्षेत्र में बेटियों की शिक्षा के लिए काम किया है. इसके साथ ही, Gujarat के अम्बाजी मंदिर में भाद्रवी पूनम मेले की सुरक्षा के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. Delhi विश्वविद्यालय में प्रवेश का आखिरी मौका और Madhya Pradesh में डोल ग्यारस की पारंपरिक धूम भी आज की अच्छी खबरों में शामिल है.