सोशल सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ का एक वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ियों का एक ग्रुप ई-रिक्शा को तोड़ रहे हैं. लाठी-डंडों के जरिए ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वीडियो में कुछ पुलिसवाले भी नज़र आ रहे हैं. वो इन्हें रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं. पर इनका गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वीडियो को हाल ही का बताकर जमकर शेयर किया जा रहा है.