गुड न्यूज़ टुडे की फैक्ट चेक टीम ने यूपी में कैश से भरा ट्रक पलटने और बरेली में ट्रेन के नदी में गिरने के वायरल वीडियो को फर्जी और एआई जनरेटेड पाया है। एंकर ने कहा, 'सोशल मीडिया के जमाने में हर दिन कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जाते हैं जिनका सच्चाई से दूर दूर तक कोई नाता नहीं होता।' जांच में सामने आया कि दोनों वीडियो किसी असली घटना के नहीं बल्कि एआई टूल्स की मदद से बनाए गए हैं और भ्रम फैलाने के लिए शेयर किए जा रहे हैं।