पहला दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वीडियो से जुड़ा था, जिसमें उन्हें पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में कहा गया, "इट्स नॉट जस्ट रेन, इट्स इंडिया, बिलीव मी, इंडिया ओपेन थेइर डैम्स, इन कश्मीर वेरी अनफेयर." पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो डीपफेक है और एआई की मदद से इसमें छेड़छाड़ की गई है.