scorecardresearch

Fact Check: क्या वाराणसी के एक अस्पताल में भगवान कल्कि ने लिया अवतार ? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

वाराणसी के एक अस्पताल में भगवान कल्कि के अवतार लेने का दावा करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अघोरियों को एक नवजात को भगवान का रूप बताते हुए दिखाया गया है जिसने आस्था और चमत्कार के नाम पर सनसनी फैला दी है....लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए हमारी ये रिपोर्ट।