scorecardresearch

Fact Check: क्या मूसलाधार बारिश के बाद डूब गया मुंबई एयरपोर्ट? देखिए वायरल वीडियो की सच्चाई

आज के शो में मुंबई एयरपोर्ट के जलमग्न होने और गेटवे ऑफ इंडिया पर सैलाब के दो वायरल वीडियो की पड़ताल की गई। जांच में पाया गया कि मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो चेन्नई का है, जो दिसंबर 2023 में चक्रवात मिचोंग के कारण जलभराव का था। वहीं, गेटवे ऑफ इंडिया का वीडियो मुंबई का ही है, लेकिन यह 2021 में आए चक्रवात ताऊते का है.