आज के Fact Check में दो बड़ी वायरल खबरों की पड़ताल की गई। पहली खबर राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी वाले बयान से जुड़ी है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे थे जिनमें दावा किया जा रहा था कि राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वे सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो पुराने हैं और इनका मौजूदा विवाद से कोई संबंध नहीं है.