Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बीच सड़क पर हाथ में लाठी-डंडे लिए लोगों का हुजूम दिख रहा है. वीडियो को सांप्रदायिक एंगल से वायरल करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के जयपुर का है. कुछ यूजर्स इस वीडियो के जरिए ये जयपुर के हालात बहुत खराब हो चुके हैं, यहां जिहादियों का इलाज करने की जरूरत है. लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए इस रिपोर्ट में.